Virat Kohli has the chance to surpass ex-captain MS Dhoni's captaincy record in the third Test against England, slated to start from Wednesday at the newly-constructed Motera Stadium in Ahmedabad. With India's comprehensive series-levelling victory in the second Test against Chennai Kohli has now equalled MS Dhoni's record of most wins by an Indian captain at home.
भारत और इंग्लैंड के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसकी शुरुआत बुधवार से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम पर होगी। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर पहली बार होने जा रहे इस मैच को लेकर सब काफी उत्सुक हैं। ये मैच टीम इंडिया की लिहाज से काफी अहम है तो वहीं इस मैच में अगर भारत को जीत मिलती है तो विराट कोहली इतिहास रच देंगे।
#ViratKohli #MSDhoni #IndiavsEngland